अयोध्या : मवई में गुरुजनों ने बैठक कर ई-पाठशाला प्रणाली को प्रभावी बनाने की बनाई रणनीति

मवई(अयोध्या) ! ई- पाठशाला कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। न्याय पंचायत मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 22 शिक्षक संकुलों की बैठक हुई। प्रशिक्षण के दौरान सभी अध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों को स्वच्छ वातावरण से परिपूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। ई-पाठशाला को और प्रभावशाली बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। मिशन कायाकल्प के 14 सूत्रीय कार्यों पर भी चर्चा की गई। एकेडमिक रिसोर्स ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने को लेकर ट्रेनिग दी गई। मवई न्याय पंचायत में 15 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। कोरोना महामारी की वजह से स्कूली छात्र-छात्राएं घरों में रह कर ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई कर रहे हैं। बीईओ ने एआरपी को निर्देश जारी कर कहा है कि ई-पाठशाला की पाठ्य सामग्री अभिभावकों वाले ग्रुपों में साझा की जाए, जिससे बच्चे पाठ्य सामग्री का लाभ उठा सकेंगे। बीईओ अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला की सामग्री भेजी जा रही है,जो कक्षा एक से आठ तक की है। प्रत्येक क्लास की योजना अलग से बनाई गई है। सभी शिक्षकों को पाठ्य सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करना है। चर्चा के दौरान संकुल प्रभारी विनोद वर्मा, अमानुल्लाह, रोहित, संजय वर्मा, आदित्य तिवारी, आयुष सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
