अयोध्या : मोहम्मद साहब ने जो काम किया वही मुस्लिमों के लिये सुन्नत का रास्ता
मवई(अयोध्या) ! अल्लाह पाक ने हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया मे नबी बनाकर भेजा है।और हमारे नबी ने दुनिया को मोहब्बत व आपसी भाईचारा और समानता का न सिर्फ सन्देश दिया बल्कि तमाम जिन्दगी उनपर अमल करके दुनिया के सामने एक मिशाल भी पेश की।इन खयालात का इजहार हाफिज व कारी जलालुद्दीन ने ग्राम संडवा स्थित मदरसा अहमदिया नूरुल उलूम में जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित जलसे में किया।जलसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। कारी जलालुद्दीन ने कहा कि जो काम हुजूर सरवरे कायनात मोहम्मद साहब ने किया है वही तमाम मुसलमानों के लिये सुन्नत का रास्ता है।इसी पर अमल करें क्योंकि सुन्नत का रास्ता ही जन्नत का रास्ता है।हाफिज अजीमुद्दीन खाँ ने कहा कि मोहम्मद साहब ने दीन को फैलाने के लिये बड़ी मेहनत व मशक्कत व कुर्बानी पेश की है।उन्होंने कहा कि इस्लाम सिर्फ एक मजहब न होकर दस्तूरे जिन्दगी और मुकम्मल जाफता-ए हयात है जिस पर अमल कर इन्सानियत की खिदमत कर आख़िरत को सँवारा जा सकता है।इससे पहले जलसे का आगाज कारी इस्माइल सिद्दीकी ने तिलावते कुरआन पाक की तिलावत से किया गया। मदरसे के बच्चों ने खुशगुलू आवाज में नात पाक सुनाई। कारी जलालुद्दीन तथा कारी इस्माइल सिद्दीकी ने बेहतरीन तरन्नुम से कई नाते सुनाई। इस अवसर पर हाफिज सलीम खां, मास्टर मो0 शुऐब खां, मो0 रिजवान खां, मो0 इमरान खां, अब्दुलसलाम,सरदार खां, मुजतबा खां, नासिर खां,मो0 सिफ़ात हज्जाम,नोमान खान अनीस, सनव्वर,अज्जर खाँ, आमिर खाँ, तौसीफ खाँ, गुलाम मोहम्मद, अकबर खां,आदि लोग उपस्थित थे।