अयोध्या : नव नवेली दूल्हन को फल व पौष्टिक आहार देकर पूरी की गई गोदभराई रस्म

मवई(अयोध्या) ! विगत माह की तरह इस माह भी मवई क्षेत्र में पोषण माह के तहत बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गांवो में विभिन्न प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुपरवाइजर अमिता वर्मा द्वारा पूरेकामगार बाबा का पुरवा, देवइत,रजनपुर,रेछ सहित सभी गांवो में प्रथम तीन माह की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ।बाबा का पुरवा में ये कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में पहली बार मां बन रही नव नवेली दुल्हन को पहना उढ़ाकर सजाया गया।फिर चुनरी ढककर उसकी गोदभराई की रस्म पूरी करते हुए उन्हें पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई।
