अयोध्या : चोरों ने 70 की नगदी समेत कीमती जेवरात किये पार
बेटी की शादी के चंद दिन पहले चोरों ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित परेसान
मवई थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव की घटना,पुलिस छानबीन में जुटी
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के एक गांव मे शनिवार की रात्रि छत के रास्ते मकान में घुसे चोरों ने सोने चांदी के कीमती जेवरातों सहित 70 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को सुबह हुई तो तो परिजनों में हाय तौबा मच गया।क्योंकि दिसंबर महीने में ही घर में बेटी की शादी है।कोरोनाकाल में किसी तरह एक एक पैसे इकट्ठा कर शादी की तैयारी में जुटे थे कि अचानक हुई चोरी की वारदात ने उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हल्का दरोगा कर्मबीर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि मवई थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव निवासी पीड़ित राहुल रावत पुत्र शिवराम रावत अपने परिजन समेत घर में सो रहे थे।मध्य रात्र चोर छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए और बक्सा का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये की नगदी समेत सोने की झुमकी हाथ फूल एक बटुवा आदि कीमती जेवरात चुराकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित परिजन जब सुबह सोकर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।यह देख घर मालिक के होश उड़ गए।अंदर जाकर देखा तो बक्सा का ताला टूटा था और नगदी व जेवर गायब थे।ये देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों ने दूरभाष द्वारा घटना की जानकारी मवई पुलिस को दी।सूचना मिलते ही हल्का दरोगा कर्मवीर यादव ने मौके पर पहुंच परिजनों से पूछताछ करके घटनास्थल पर पड़ताल की।हल्का दरोगा कर्मबीर ने बताया चोरी की इस वारदात को देख प्रतीत होता है कि कोई जानकर व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।फिरहाल दरोगा के हाथ ऐसा कोई सुराग नही लगा जिस पर अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए चोरों की गर्दन तक पहुंच सके। इस सम्बंध में मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।मुकदमे के बाबत बताया अभी तक पीड़ित की ओर से घटना की तहरीर नही दी गई है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।