अयोध्या : रूदौली के शुजागंज क्षेत्र में डेढ़ माह बाद मासूम बच्चे का पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर भेजा पीएम
रुदौली(अयोध्या) ! कोतवाली रूदौली क्षेत्र के मीनापुर गाँव मे कब्र में दफन 8 वर्षीय बालक के शव को पुलिस डेढ़ माह बाद निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने ये कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद किया है।रविवार को नायब तहसीलदार की निगरानी में शुजागंज चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताते चले कि कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मीनापुर फगौली निवासी अनिल वर्मा का 8 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद वर्मा का शव डेढ़ माह पूर्व गांव के ही एक तालाब से बरामद हुआ था।मृतक के पिता की ओर से एसएसपी अयोध्या व स्थानीय थाना में शिकायती पत्र देकर तीन लोगों पर पुत्र की हत्या कर शव को तालाब में फेकने का आरोप लगाया था।शिकायत के बाद कार्यवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई।प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया था।स्थानीय पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करन पुत्र रामप्रसाद, आकाश पुत्र रामभवन व ननके पुत्र गुड्डू के विरुद्ध हत्या का केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।दूसरी ओर रविवार की दोपहर कोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार रूदौली वीरेन्द्र कुमार,चौकी प्रभारी शुजागंज दृवेश द्विवेदी,विनोद कुमार गिरी व पीड़ित अनिल कुमार वर्मा की मौजूदगी में डेढ़ माह पूर्व मृतक आशीर्वाद वर्मा के शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।