अयोध्या:दिनदहाड़े स्टांप विक्रेता से पांच लाख की लूट
अयोध्या:अयोध्या स्टांप विक्रेता से दिन दहाड़े पांच लाख रुपये की लूट का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। घटना गुरुवार की दोपहर बाद की बताई जा रही है।
तहसील में स्टांप विक्रेता पटरंगा थाना क्षेत्र के सिठौली गांव निवासी विनोद कुमार वर्मा अपने साथी जंग बहादुर यादव के साथ बाइक से फैजाबाद जा रहे थे। पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर जंग बहादुर बैठे थे। विनोद बाइक चला रहे थे। अभी वह नेशनल हाइवे पर लोहियापुल के पास शंकरगढ़ गांव पहुंचे थे कि पीछे से दो बाइक सवार आए और चलती बाइक में रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले।
बैग में कुल धनराशि पांच लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है। भुक्तभोगी का कहना है कि लुटेरे फैजाबाद की तरफ ही भागे। दोनों हेलमेट लगाए थे। भुक्तभोगी स्टांप की धनराशि फैजाबाद ट्रेजरी में जमा करने जा रहा था। घटना की सूचना तत्काल भेलसर चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी विनय सिंह यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ पता नहीं चला।
प्रभारी निरीक्षक केके यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। बताया कि जांच चल रही है। प्रथम ²ष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटनास्थल पर स्टांप विक्रेताओं का जमावड़ा लग गया। क्षेत्राधिकारी डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। स्वाट टीम सहित कई अन्य टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।