अयोध्या: रूदौली-एलटी लाइन की चपेट में आने से छह मजदूर झुलसे

रुदौली अयोध्या
जिले में रुदौली कोतवाली क्षेत्र के फगौली कुर्मियान गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण के दौरान कार्य कर रहे छह मजदूर एलटी लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामला शुक्रवार का है। ग्रामसभा फगौली कुर्मियान में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था।स्लेप पड़ने के पश्चात लिफ्टर मशीन के पुर्जे खोलने के लिए छत पर चढ़े विकास, शिवम, अमेरिका, मुकेश कुमार निवासी मुस्काबाद व राकेश कुमार, प्रमोद कुमार निवासी खण्डपिपरा थाना पटरंगा ऊपर से निकली विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह सभी घायलों को नीचे उतार कर शुजागंज स्थित साहू मेडिकल सेंटर पहुँचाया।समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
