अयोध्या : मवई क्षेत्र में निमंत्रण से लौट रहे युवक को मारपीट कर नहर में ढकेला,नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

युवक की बाइक समेत मौके से फरार हुए बदमाश,तलाश में जुटी पुलिस
मवई(अयोध्या) ! रिस्तेदार के यहां निमंत्रण में सामिल होकर लौट रहे युवक को मारपीट बाइक छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।वही मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक काफी नशे में था।फिरहाल जांच की जा रही है।घटना गुरुवार की देर रात मवई थाना क्षेत्र के नरौली गांव के समीप शरदा सहायक नहर की है।
पीड़ित के बड़े भाई धनपति ने बताया कि उसका छोटा भाई धर्मराज मवई थाना क्षेत्र के लोहटी गांव के बगल ऐमा गांव गया था।वहां रिस्तेदार के घर आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद देर रात अपने गांव नेवाजपुर के लिए निकला।पीड़ित का आरोप है कि रास्ते में नरौली गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसकी बाइक को रोक लिया।और धर्मराज को मारपीट कर शारदा सहायक नहर में ढकेल दिया और मौके से फरार हो गए।पीड़ित के मुताविक नहर से जब वो किसी तरह बाहर निकला तो देखा बदमाश व उसकी बाइक गायब रही।पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।थोड़ी देर बाद पीआरबी के जवान पीड़ित को लेकर थाने गए।जहां पीड़ित द्वारा मामले की लिखित तहरीर दी गई।उपनिरीक्षक आर0सी0 यादव ने बताया मामले में पुलिस कर्मियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है।मामला संदिग्ध है।फिरहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
