अयोध्या : मिशन शक्ति अभियान का असर,अपहरण की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने युवती को किया बरामद
24 घंटे की अंदर अपह्त युवती को बरामद किया पुलिस
बरामद युवती ने बताया परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर वो स्वयं घर से चली गई थी
पटरंगा(अयोध्या) ! महिलाओं व लड़कियों को लेकर इस समय पुलिस मिशन शक्ति अभियान चला रही है।जिसके तहत पटरंगा थाने में शुक्रवार की शाम अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई।और अपह्त युवती को 24 घंटे की अंदर बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव से एक 22 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई।परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन युवती का कहीं पता नही चला।तो किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजनों ने मामले की सूचना पटरंगा पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पटरंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मामले में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कराते हुए एसआई राम खिलाड़ी को कांस्टेबल ज्योति सिंह व रामाश्रय के साथ गांव रवाना किया।पीछे से वे स्वयं गांव पहुंच परिजनों की आशंका पर कई संदिग्ध युवकों से पूँछताक्ष शुरू की।आधी रात तक गांव के आस पास पुलिस की टीम युवती की तलाश करती रही।तभी अचानक रात्रि दो बजे युवती अपने गांव में दिखाई दी।युवती ने पूँछताक्ष के दौरान पुलिस को बताया कि परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर वो पास के खेत मे जाकर बैठ गई थी।बाद गांव में हलचल देख वो घबरा गई और वापस चली आई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।