अयोध्या : अधेड़ महिला की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या,पटरंगा क्षेत्र के मैरामऊ गांव में हुई सनसनीखेज वारदात
पुरानी रंजिश से खार खाए पड़ोसियों से घात लगाकर दिया घटना को अंजाम
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के मैरामऊ गांव में शनिवार की देर रात एक 50 वर्षीय महिला की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई।पुरानी रंजिश से खार खाए पड़ोसियों ने घात लगाकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पटरंगा थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूँछताक्ष की।पूरे घटनाक्रम को जानकर थाना प्रभारी ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के बाद उसे पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताविक मैरामऊ गांव निवासी पूर्णमासी रावत अपनी पत्नी रंपता रावत व अपने बेटे बृजेश के साथ रात में ठेलिया से पुआल ढ़ो रहे थे।मृतिका के छोटे बेटे बृजेश ने बताया दो बार पुआल लाकर घर रखा।तीसरी बार खेत से लौट रहे थे कि रास्ते मे पहले से ही अपने रिस्तेदार के साथ घात लगाए बैठे पड़ोसी अचानक पीछे से दौड़ लाठियों से हमला कर दिया।अचानक हुए हमले में चोटिल पूर्णमासी व उसका बेटा चिल्लाते हुए वहां से भागा।और रंपता लाठी के हमले से वही गिर गई।दबंगो ने उसे वही गांव के किनारे सड़क पर पीट पीटकर मार डाला।जब तक गांव की भारी भीड़ मौके पर पहुंचती उससे पहले दबंग विपक्षियों के हमले से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मृतिका का बेटा/गांव का चौकीदार अरविंद कुमार ने पटरंगा पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर तुरंत अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया।
यही ठेलिया को ले जाते समय हुई हत्या
पुरानी रंजिश में हुई हत्या
घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।सूत्र बताते है कि अब से लगभग चार माह पूर्व जुलाई माह अखिलेश रावत के पिता श्रीधर की मौत हुई थी।जिसमें अखिलेश ने पुलिस को तहरीर देकर पूर्णमासी व उनकी पत्नी रम्पता पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था।लेकिन पीएम रिपोर्ट में श्रीधर की मौत हार्ट अटैक से होने की पुष्टि हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआर लगाकर आरोपी पूर्णमासी व उनके परिजनों को बाइज्जत बरी कर दिया था।जिसके बाद अखिलेश ने रंजिश रखते हुए शनिवार की देर रात पूर्णमासी व उनके बीबी बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें पिता पुत्र जान बचाकर भाग गए लेकिन रंपता को लाठी डंडा से पीट पीटकर मार डाला।इस बाबत पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतिका के पति पूर्णमासी रावत की तहरीर पर पड़ोसी व पटीदार सरोज कुमार रावत उर्फ अखिलेश कुमार पुत्र श्रीधर व उनका रिश्तेदार पाचू राम उर्फ राजू पुत्र रामसरन निवासी सूरजपुर खपरैला थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
हत्या के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव
रंपता हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने तत्काल सक्रिय हो गए।भारी पुलिस बल के साथ पूरे गांव को घेर लिया।ग्रामीणों की माने पुलिस बल अलग अलग टीम में गांव के चारों ओर मौजूद रहे।हत्यारों की तलाश के पूरे रात घर घर छापेमारी की और भोर में हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।ग्रामीणों की माने पूरी रात गांव पुलिस छावनी में तब्दील रही।
दोनों हत्यारे गिरफ्तार-एसएसपी
मैरामऊ गांव में हुई नृशस्य हत्या के बाद थाने से लेकर जिले के अफसरों ने पूरी रात मेहनत कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी/डीआईजी दीपक कुमार ने बताया हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिनसे पूँछताक्ष की जा रही है।इन्होंने बताया अब तक हुई पूँछताक्ष में ये स्पष्ट हुआ है पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।