अयोध्या :समूह की महिलाएं गांवों में करेंगी ड्राई राशन का वितरण,मवई ब्लॉक में हुआ प्रशिक्षण
मवई ब्लॉक में समूह के लोगों को किया गया प्रशिक्षितमंगलवार को समूह के सदस्य कोटदार के यहां से राशन उठाकर लाभार्थियों में करेंगे वितरणमवई(अयोध्या) ! ब्लाक सभागार मवई में खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह, महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से संचालित अनुपूरक पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक एडीओ आइएसबी घीशम प्रसाद ने बताया गया कि अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत ड्राई राशन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वितरित करेंगी।आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के साथ गर्भवती, धात्री और किशोरियों को भी ड्राई राशन वितरित किया जाएगा।सीडीपीओ सरिता सचान द्वारा महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों से वितरित होने वाले ड्राई राशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नौ नवम्बर से स्वयं सहायता समूह की महिलाए ड्राई राशन का वितरण करेंगी। जिसमें छह माह से तीन वर्ष की आयु के बच्चे को 1 किलो चावल, 1.5 किलो गेहूं, 750 ग्राम दालें, 450 ग्राम देसी घी, 400 ग्राम स्किम्ड दूध दिया जाएगा। 3 वर्ष से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को एक किलो चावल, 1.5 किलो गेहूं और स्किम्ड दूध 400 ग्राम दिया जाएगा।इन्होंने बताया कि गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं स्कूल से बाहर की किशोरियां 11 वर्ष से 14 वर्ष तक को 1 किलो चावल, 2 किलो गेहूं, 750 ग्राम दालें, 450 ग्राम देसी घी, स्किम्ड दूध 750 ग्राम दिया जाएगा। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को 1.5 किलो चावल, 2.5 किलो गेहूं, 500 ग्राम दालें, 900 ग्राम देसी घी और 750 ग्राम स्किम्ड दूध दिया जाएगा।