अयोध्या : 23059 रुपये की नगदी के साथ पटरंगा पुलिस ने 33 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जमघट के दिन जुआरियों के विरुद्ध पटरंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
थाना स्तर पर गठित पुलिस की तीन टीम ने दर्जन पर जुआरियों के अड्डे पर की छापेमारी
पटरंगा(अयोध्या) ! दीपावली त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले त्यौहार जमगठ पर पटरंगा ने बड़ा अभियान चलाया।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित तीन टीमों ने क्षेत्र के दर्जनों जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से तेईस हजार उंसठ रुपये के साथ जुआ खेल रहे 33 लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जुआरियों की सिफारिश के लिए भी थाने पर बड़ी भीड़ जुटी रही।प्रभारी निरीक्षक ने बताया सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कई गांवों में दीपावली पर्व को लेकर जुआरी सक्रिय हो गए।जिसकी भनक मुखबिर द्वारा पटरंगा थाना प्रभारी को लग गई।जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक तुरंत सक्रिय होकर अलग अलग तीन टीमों को थाना क्षेत्र में रवाना किया।टीम को पहली कामयाबी रानीमऊ गांव में मिली।यहां के प्राथमिक विद्यालय में जुरियों के अड्डे पर छापेमारी कर फड़ से 3630 रुपये की नगदी तास के 52 पत्ते बरामद हुए।जुआ खेल रहे राम नेवल मौर्या निवासी महाराजताल थाना मवई, रंगीलाल रावत निवासी बाकरपुर बीरेंद्र यादव निवासी मुजफ्फरपुर कोतवाली रुदौली, दुर्गा प्रसाद, सुकई ,शनिकुमार ,राम उजागर व रमा शंकर निवासीगण रानीमऊ को पुलिस टीम ने धर दबोचा।वही पटरंगा थाने की दूसरी टीम ने पालपुर गांव में अकील के बाग में छापा मारा।यहां पर फड़ से 2240 रुपये नगद 52 पत्ते के साथ पांच लोगों को दबोच लिया।पकड़े गए लोगों में मोहम्मद फारुख, मकसूद व प्रेमचंद निवासीगण पालपुर , तौहीद व मुकेश निवासी केन्हौरा कोतवाली दरियाबाद जनपद बाराबंकी का नाम शामिल है।इसी के साथ पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे पुलिस चौकी के पूरेशाहलाल गांव में जुआरियों के होने की सूचना पर हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को मिली। सूचना पाते ही टीम के साथ मौके पर छापेमारी कर दिया।जहां पर 2940 रुपये की नगदी समेत छः लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में सहाबुद्दीन निवासी मियाँ का पुरवा महेश कुमार निवासी पुरेशाहलाल प्रेमचंद निवासी पुरेशाहलाल, जाबेद ,महिपत व रामनाथ निवासीगण मियां का पुरवा का नाम शामिल है।वही पटरंगा गांव में हुई छापेमारी में पकड़े गए जुआरियों में श्रीपाल, विनय कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, सीतासरन ,दीपक वर्मा,राकेश कुमार, संजय कुमार व रामचंद्र का नाम शामिल हैं इनके पास से 7819 रुपये व तास के पत्ते बरामद हुए हैं।वही इसी थाना क्षेत्र के गेरौड़ा गांव में हो रहे जुए में तीन लोग को पुलिस 6440 रुपये के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों में सुनील कुमार सोनी ,ददलू गुप्ता निवासी गेरौड़ा व रामबिलास सोनी निवासी घुघूरपुर थाना देहात जनपद बलरामपुर का नाम शामिल है।
