April 19, 2025

व्‍यापार मंडल की नए साल की जश्न पार्टी में नि‍यमों की उड़ी धज्‍जि‍यां, IG ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग

img-20210103-wa00003518178626488288407.jpg

*व्‍यापार मंडल की नए साल की जश्न पार्टी में नि‍यमों की उड़ी धज्‍जि‍यां, IG ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग*

वाराणसी। 2021 नए साल के आगमन का जश्न शहर के कई होटलों और क्‍लबों में मनाया गया पर वही वाराणसी के सरोजा पैलेस में व्यापार मंडल की तरफ से मनाया गया नए साल का जश्न इस समय चर्चा का विषय बन गया है।इसका कारण यूपी पुलिस के आईजी एवं ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर सिविल डिफेंस आईपीएस अमिताभ ठाकुर का वो ट्वीट है, जिसमे अमिताभ ठाकुर इस जश्न का एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इस जश्न में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के डांसरों के साथ स्टेज पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। 31 दिसंबर की रात शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के सरोजा पैलेस में नए साल के जश्न का कार्यक्रम रखा गया था।
इस पार्टी में व्यापार मंडल के पूर्वांचल चेयरमैन राकेश त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। स्टेज पर डांसरों के साथ शुरू हुआ नाचने गाने का सिलसिला सभी ने कोरोना गाइडलाइन्स को ताख पर रखकर स्टेज पर चढ़कर जमकर ठुमके पे ठुमके लगाये गये और नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान किसी भी प्रकार की एहतियात नहीं बरती गयी। पूरे हाल में कोई भी व्यक्ति मास्क में नहीं दिखा। वीडियो के वायरल होने के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद लखनऊ से लेकर बनारस तक प्रशासनि‍क महकमे में हडकंप मच गया है। अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोजा पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading