अयोध्या: भेलसर-अनियंत्रित कंटेनर पलटा,चालक व खलासी को आई मामूली चोट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की भोर में परिवाहन बस को ओवर टेक करने के चलते चावल से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे कंटेनर चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई।घायलों को ग्रामीणों की सहायता से एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत दलसराय चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर बृहस्पतिवार भोर लगभग छ: बजे एक कंटेनर संख्या एचआर 69 बी 5015 दिल्ली से चावल लादकर दरभंगा जा रहा था।तभी परिवहन निगम की बस को ओवरटेक करते समय अचानक दलसरांय चौराहा पर कन्टेनर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे चालक अजय कुमार पुत्र जोरा सिंह परिचालक जितेंद्र कुमार पुत्र दिलबाग सिंह निवासीगण गोहाना जिला सोनीपत को मामूली चोटें आई।ग्रमीणों ने दोनों लोगो को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि कन्टेनर दिल्ली से चावल लादकर दरभंगा(बिहार)की ओर ले जा रहा था।बस को ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ।
