अयोध्या: भेलसर-जालसाजों ने निकाल लिये 5 बार मे 10 -10 हजार रुपया,पीड़ित ने दी तहरीर

रिपोर्ट:तुषार पांडेय
भेलसर(अयोध्या)यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा रूदौली के खाताधारक आशीष कुमार के खाते से 6 जनवरी को जालसाजों ने 5 बार मे 10 -10 हजार रुपया निकाल लिया।खाता धारक को जब पहली बार रुपया निकाले जाने मैसेज आया तो उसने तत्काल कस्टमर केयर को सूचित कर खाता लॉक करने को कहा लेकिन तब तक कई बार रुपया निकल गया।भुक्तभोगी आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा अमानीगंज में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है।पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली रूदौली में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।चौकी इंचार्ज नयागंज वीरेन्द्र पाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
