अयोध्या : नेशनल हाइवे पर तीन वाहन आपस में भिड़े,तीन गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर
पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली पेट्रोल पंप के पास हुआ दर्दनाक हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली पेट्रोल पंप के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए।जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजवाया।जहाँ पर हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने तीनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया है।
जानकारी के मुताविक शुक्रवार की सुबह गनौली पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे केबल डालने वाली दूरसंचार विभाग की गाड़ी खड़ी थी।अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हुआ।और खड़े कन्टेनर व ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकराकर हाइवे पर पलट गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पटरंगा पुलिस व एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राणा व हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों की मदद से ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उपचार हेतु सीएचसी मवई भेजवाया।सीएचसी पर मौजूद डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।बताया जाता है इस प्रकार की दुर्घटनाओं का होना अब आम बात हो गया है इनका मुख्य कारण है कि हाइवे के किनारे स्थित ढाबों के सामने हाइवे पर होने वाली अबैध पार्किंग है।जिससे टकराकर आये दिन नए नए हादसे हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।इस बावत पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक में फंसे घायलों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकलवाकर सीएचसी मवई भेजवाया।इन्होंने बताया घायलों की पहचान दीपू उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रकाश ,विजय उम्र 35 पुत्र प्रकाश निवासी कैथलिया जनपद सीतापुर व मोहम्मद नासिर उम्र 32 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।