अयोध्या : पटरंगा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को दबोचा

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने गुरुवार की रात को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना ने बताया कि ग्राम खुर्दहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा था।मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो जुआरियों में भगदड़ मच गयी।पुलिस टीम ने दौड़ाकर चार जुआरियों को धर दबोचा।जुआरियों के पास से 52 तास के पत्ते व फड़ से 3610 रुपये तथा जामा तलाशी लेने पर 1760 रुपये बरामद हुए।पकड़े गये जुआरी शारिक, अशरफ, सरवर ग्राम खुर्दहा के तथा प्रदीप पटेल अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज के इन्हौना निवासी हैं।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा-13 के तहत कार्रवाई की गई है।
