अयोध्या : 60 गर्भवती महिलाओं में हुआ फल का वितरण
मवई(अयोध्या) ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले मातृत्व दिवस शनिवार को मनाया गया।इस दिवस की शुरुवात सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने गर्भवती महिलाओं को फल प्रदान कर किया गया।
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2017 को आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम से इस योजना की शुरुवात की थी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर को कम करना था और प्रसव पूर्व सम्पूर्ण जांच व सुरक्षित मातृत्व के लिये सलाह हेतु प्रत्येक माह की नौ तारीख को सीएचसी केंद्र पर मातृत्व दिवस के रूप में मनाने का आदेश जारी हुआ था।इस योजना के अन्तर्गत ब्लॉक क्षेत्र के पीएचसी व सीएचसी पर विशेष शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की जांच किया जाता है।आशाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं को केंद्र तक लाकर उनकी विभिन्न प्रकार की जांच कराकर निशुल्क उपचार कर उनको प्रसवकाल तक पोषण व समय-समय पर जांच कराने के लिए भी प्रेरित करती है।साथ ही सीएचसी पीएचसी स्तर पर उपलब्ध कैल्सियम व आयरन दवाईयों को भी देती है।इसके अलावा इस दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के रूप में मौसमी फल भी दिया जाता है।शनिवार को जब “हिन्दुस्तान” इस दिवस का हाल जानने सीएचसी मवई पहुंचा।तो देखा गया कि आशा के साथ सीएचसी पहुंची गर्भवती महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।और जांचोपरांत उन्हें दवाइयां भी दिया गया।तत्पश्चात दूसरे कमरे में क्रमवार सभी को मौसमी फल प्रदान किया जा रहा था।सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया आज कुल 60 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।और उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए मौसमी फल भी प्रदान किया गया।