अयोध्या : तोड़ फोड़ व आगजनी के मामले में छः लोगो पर मुकदमा दर्ज
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी हुए फरार,पटरंगा थाने के एसएसआई सुधाकर यादव को सौंपी गई विवेचना
पटरंगा(अयोध्या) ! खुलेआम दबंगई करने वाले दबंगो पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।पुलिस ने तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले छः आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मामला पटरंगा थाना अंतर्गत पटरंगा गांव से जुड़ा है।जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव को सौंपी गई है।
बताते चले कि पटरंगा गांव निवासिनी विधवा महिला प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय सतगुरु प्रसाद को पात्र की श्रेणी में आने पर सरकार द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ मिला।और आवास बनवाने के लिए पहली किस्त भी आवंटित कर दिया गया।निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पड़ोसी रामदीन, हरिबक्स, शिवपता, हरीश ,रामलली व विजय देवी ने पहले तो आवास बनाने से रोका।लेकिन जब बुधवार को आवास की दीवाल लगभग पांच फिट तक उठ गई।तभी पड़ोसियों ने अपनी दबंगई के दम पर दिन दहाड़े दीवाल को तोड़ कर गिरा दिया और मौके से भाग गए।जब विधवा महिला का आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राणा से की।तो शिकायत से खार खाए दबंगो ने बुधवार की रात लगभग ग्यारह बजे उसके फूस के छप्पर में आग लगा दी।पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने पूरी घटना से रात में ही पुलिस को अवगत कराया लेकिन सुबह तक कोई देखने तक नही आया।पीड़िता प्रेमा देवी ने बताया कि उसे विपक्षियों द्वारा पहले ही चुनौती दी गई थी।जिसकी सूचना उसने स्थानीय थाना व अधिकारियों को दी थी।लेकिन अफसरों की सुस्ती को देख मनबढ़ दबंगो ने घटना को अंजाम दे दिया था।बैरहाल पुलिस ने छः आरोपियों के विरुद्ध धारा 147 427 436 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मामले की विवेचना कर रहे एसएसआई सुधाकर यादव ने बताया मामले की जांच की जा रही है दोषी बक्से नही जाएंगे।