अयोध्या : अवैध कब्जे से पीड़ित बिटिया की शिकायत पर एसडीएम पर बिफरे सांसद
सांसद ने कहा गरीब के साथ अन्याय बर्दास्त नही,दिया कार्यवाही का भरोसा
विगत दिनों संडवा गांव में पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में हुए कब्जे का मामला
मवई(अयोध्या) ! एसडीएम व पुलिस की सह पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत सांसद लल्लू सिंह से होने पर मामला विगड़ गया।सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम व पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई और पीड़िता को कार्यवाही का भरोसा देते हुए कार्यक्रम से चले गए।दरअसल मवई ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को एक किसान मेले का आयोजन था।मेले में सांसद विधायक जिलाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख सहित भाजपा के तमाम नेता पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कि इसी बीच संडवा गांव की रहने वाले एक विधवा महिला की बेटी संतोष कुमारी यादव ने सांसद के सामने खड़ी होकर रोने लगी।और रोते हुए राजस्व व पुलिस की करतूत बताते हुए अपनी ही जमीन पर हुए अवैध कब्जे की बात बताई।बेटी की फरियाद को सुनकर जब सांसद ने एसडीएम को तलब किया।तो वे मामले में लीपापोती करने लगे।इसी पर सांसद नाराज हो गए।और खूब खरी खोटी सुनाते हुए कार्यक्रम से चले गए।बताते चले एसडीएम व पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति से क्षेत्र की जनता परेशान है।कई मामलों की शिकायत सांसद तक पहले ही पहुंच चुकी थी।गुरुवार को अवैध कब्जे का जब नया मामला सांसद के समक्ष आया तो उनका पारा गरम हो गया।सांसद ने स्पष्ट कहा कि गरीबों के साथ अन्याय बर्दास्त नही।कार्यवाही जरूर होगी।सांसद के जाते ही तत्काल एसडीएम भी कार्यक्रम से चले गए।ये बात चर्चा बन गई।लोगों का कहना है कि अब भ्रष्ट एसडीएम पर कार्यवाही तय है।अब देखना ये है कि क्या पीड़िता की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा हटेगा।क्या कब्जा कराने गए अफसरों पर कार्यवाही होगी।ये बात अभी भविष्य के गर्भ में है।