अयोध्या : नव निर्वाचित एमएलसी अरविंद शर्मा का टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत

सोहावल(अयोध्या) ! तहसीनपुर टोल प्लाजा पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू व अवध क्षेत्र के सह प्रभारी कप्तान तिवारी के नेतृत्व में पूर्व आईएएस अधिकारी व नवनिर्वाचित एमएलसी अरविंद शर्मा के प्रथम अयोध्या आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया अपने स्वागत से अभिभूत एमएलसी अरविंद शर्मा ने रामलला का जोरदार नारा लगाते हुए कहा अपने प्रथम अयोध्या आगमन पर हुए जोरदार स्वागत से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं तथा भविष्य में अयोध्या में रामलला की सेवा का अवसर पाकर कृतार्थ रहूंगा इस अवसर पर राजेश तिवारी, कप्तान तिवारी,मालेन्द्र तिवारी, सोनू,धीरेंद्र सिंह ,गिरजेश तिवारी बब्बू, राजू सिंह,ज़मीन अली,सुशील,हिटलर,दारा, रानू दुबे,आशीष तिवारी, आकाश प्रियदर्शी ,विशाल मिश्रा,सुधीर सेन, सुरेंद्र कोरी,अरुण तिवारी, रंजीत यादव,शिवाकांत तिवारी, पवन तिवारी, गौतम पांडेय,टिल्लू पांडेय,गोकरन गोस्वामी,नकुल पांडेय,राजेन्द्र गोस्वामी, अविरल तिवारी, सुरेश गोस्वामी,पप्पू दुबे सहित आदि लोगों रहे मौजूद।
