मवई(अयोध्या) ! बूथ स्तर तक कांग्रेस को बनाये मजबूत: निर्मल खत्री

मवई(अयोध्या) ! संगठन ही शक्ति है बगैर संगठन मजबूत किये कोई भी लड़ाई मजबूती के साथ नहीँ लड़ी जा सकती।इसी लिये सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत बनायें।उक्त विचार पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री ने मवई ब्लाक के न्याय पंचायत रानीमऊ में संग़ठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में व्यक्त किये।बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला ने की तथा संचालन जिला सचिव मुजतबा खां ने किया।श्री खत्री ने कहा कि आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ राहुल गांधी ही देश मे एक ऐसे नेता हैं जो सीधे नरेंद्र मोदी से टक्कर ले रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में मुलायम अखिलेश यादव तथा मायावती की हिम्मत नही है जो मोदी से टक्कर ले सके क्योंकि यह तीनों नेताओं की कोर दबी है कि कहीं उनकी फाइल न खुल जाये। पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में अभी से जुट कर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।जिला महासचिव तथा विधान सभा प्रभारी विजय पाण्डेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।बैठक में ए आई सी सी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी अकील खां, ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला, पतीतराम यादव,मो0 इलियास खां,रणजीत सिंह, मान सिंह,बफाती,पूर्व प्रधान,सुरेंद्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष रूदौली निक्कू राम,अतीकुर्रहमान शफ्फू,अनिल वर्मा राम कृष्ण शुक्ला,आदि लोग उपस्थित थे।
