पटरंगा(अयोध्या) ! अलाव से दो घरों में लगी आग गृहस्थी जलकर राख

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अन्तर्गत पूरे लोध गांव मजरे मखदूमपुर में शनिवार की देर रात दो घरों में अचानक आग लग गई।जब ग्रामीण आग पर काबू पाते पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।ग्राम प्रधान नसीम खाँ ने बताया आग अलाव की वजह से लगी।चंद्रशेखर यादव पुत्र नवमी प्रसाद के घर लगी आग ने पड़ोसी महेश पुत्र शुकई के घर में पहुंच गई।तब तक ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दिया गया है।लेखपाल द्वारा नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया गया है।
