मवई(अयोध्या) ! लोग भ्रमित न हो मौका मिलते ही लगवाएं टीका-डा0 फराज

अयोध्या : मवई सीएचसी के चिकित्सक डा0 फराज अहमद ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण शुरू हो गया।आज मैंने सबसे पहले टीका लगवाया।सहयोगी चिकित्सकों द्वारा मेरी आधे घंटे तक निगरानी की गई।हालांकि टीका लगने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई।न ही मुझे कुछ महसूस हुआ।इन्होंने अपील किया कि टीकाकरण को लेकर किसी को कोई भ्रम नही रखना है।टीका एकदम सुरक्षित है।जैसे ही टीका लगवाने के मौका मिले तत्काल बिना किसी देरी के टीका लगवा लो।
