राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा का यूपी दौरा, दिल्ली हिंसा में मृत किसान की तेरहवीं में होंगे शरीक

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल एक दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचेंगे। जहां किसान आन्दोलन के दौरान हिंसा में मृत किसान के तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वे किसान आन्दोलन के प्रति अपना समर्थन जताएंगे।
गौरतलब है कि विदेश में शादी के बाद 27 वर्षीय नवरीत सिंह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दावत देने के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से यूपी के रामपुर जिले में स्थित अपने घर आया था। परंतु नवरीत सिंह नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में दिल्ली गया था। जहां आईटीओ पर पुलिस अवरोधक को तोडऩे की कोशिश कर रहे थे और ट्रैक्टर पलटने से उनकी मौत हो गई।
