अयोध्या:ATM क्लोनिंग कर पैसा हड़पने वाला नटवरलाल गिरफ्तार,
अयोध्या
थाना-कोतवाली नगर-जनपद अयोध्या
ATM क्लोनिंग कर लोगों का पैसा हड़पने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, क्लोनिंग मशीन, लैपटाप व ए0टी0एम0 कार्ड व एक हुण्डई औरा कार बरामद
श्री दीपक कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री जगन्नाथ मणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी सिविल लाइन मय हमराही उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र मिश्रा प्रभारी चौकी नयाघाट व पुलिस बल द्वारा दिनांक 06.02.2021 को अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम श्री जगन्नाथ मणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी सिविल लाइन मय श्री धर्मेन्द्र मिश्रा प्रभारी चौकी नयाघाट,उ0नि0 श्री श्याम सिंह, HC संजय यादव SOG, कां0 मनीष कुमार सर्विलांस सेल, का0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल, कां0 पंकज कुमार साइबर सेल,थाना कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या द्वारा दिनांक 06.02.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस लाइन के पास स्थित PNB एटीएम के पास से अभियुक्त1. महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी उसकामऊ तौधिकपुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 103 अदद क्लोन ए0टी0एम0 कार्ड, 01 अदद लैपटाप डेल कम्पनी व 14 अदद एटीएम कार्ड, 05 अदद आधार कार्ड, 03 अदद पैन कार्ड, 02 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 अदद वोटर आईडी, 01 अदद एटीएम क्लोनिंग मशीन, 02 अदद मोबाइल तथा एक वाहन औरा हुण्डई कार वाहन संख्या UP32LR4733 की बरामदगी की गयी है।
पूछताछ में अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मै पिछले कई वर्षो से अलग अलग जिलों में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लोगो को धोखा देकर ए0टी0एम0 को क्लोनिंग मशीन के माध्यम से उसका क्लोन कर पैसा निकालते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 866/2020 धारा 379/420 भादवि0, मु0अ0सं0 13/21 धारा 379/420 भादवि0, मु0अ0सं0 50/21 धारा 379/420 भादवि0, पूर्व से पंजीकृत हैं, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी उसकामऊ तौधिकपुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
बरामदगी का विवरण-
1. 103 अदद क्लोन ए0टी0एम0 कार्ड,
2. 01 अदद लैपटाप डेल कम्पनी
3. 14 अदद एटीएम कार्ड
4. 05 अदद आधार कार्ड
5. 03 अदद पैन कार्ड
6. 02 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स
7. 02 अदद वोटर आईडी
8. 01 अदद एटीएम क्लोनिंग मशीन
9. 02 अदद मोबाइल
10. एक वाहन औरा हुण्डई कार वाहन संख्या UP32LR4733
11. एक अदद स्कीमर व 14 अदद सीम कार्ड, 03 अदद टेप, एक कैची, एक डायरी,एक टेस्टर व एक बैटरी चार्जर डाटा केबल,एक एटीएम कैमरा
गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-
1. श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 श्री जगन्नाथ मणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना को0नगर अयोध्या
3. उ0नि0श्री धर्मेन्द्र मिश्रा प्रभारी चौकी नयाघाट थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 श्री श्याम सिंह,थाना को0नगर,जनपद अयोध्या
5. HC संजय यादव SOG टीम जनपद अयोध्या
6. कां0 मनीष कुमार सर्विलांस सेल, जनपद अयोध्या
7. का0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या
8. कां0 पंकज कुमार साइबर सेल जनपद अयोध्या👇