मवई(अयोध्या) ! विवाहिता की हत्या के मामले में चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
(रिंकू देवी हत्याकांड)मृतिका के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपियों में से अब तक किसी की नही हो पाई गिरफ्तारी
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव में रविवार की भोर हुई नवविवाहिता की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने ये मुकदमा मृतिका के पिता की तहरीर पर दर्ज किया है।
बताते चले कि नेवाजपुर गांव की नवविवाहिता रिंकू देवी का मायका बाराबंकी जिले के दरियाबाद कोतवाली अन्तर्गत रानेपुर गांव में है।अभी डेढ़ वर्ष पूर्व उसका विवाह मवई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव निवासी रामू गौतम के साथ हुई थी।मृतिका के अभी कोई संतान नही है।बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों पति पत्नी ने खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गए।लेकिन सुबह घर वालों ने देखा कि कमरे के अंदर महिला रिंकू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ है। उसका गला कटा हुआ था और पति रामू उर्फ राम सिंह गौतम मौके से फरार था।सूचना पर सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव, एसएचओ मवई विश्वनाथ यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पड़ताल की थी।मामले में मृतका के पिता ने उसके पति राम सिंह,देवर विवेक ससुर पारसनाथ तथा आरोपी के बहनोई उदयराज पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुई लिखित तहरीर दी थी।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतिका के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध अ0सं0 25/21 के अंतर्गत धारा 498 304 बी 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी से साफ इंकार किया है।हालांकि एसएचओ ने दावा किया है कि वे मंगलवार को घटना का खुलासा कर देंगे।