अयोध्या:मवई-नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या ने सम्पन्न कराया स्वछता एवम् श्रमदान कार्यक्रम
*नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या ने सम्पन्न कराया स्वछता एवम् श्रमदान कार्यक्रम*
*स्वछता एवम् श्रमदान कार्यक्रम का प्रशस्ति पत्र वितरण किया*
*मवई* ( *अयोध्या*) नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या उत्तर प्रदेश के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री विकास कुमार सिंह जी के निर्देशानुसार ब्लॉक मवई में ग्राम पंचायत बरतरा के ग्राम लखनीपुर मे स्वछता एवम् श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने तमसा नदी के समीप प्रमोदवन माडव ॠषि आश्रम के मन्दिर में साफ सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में अवगत कराया गया। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करने को समाप्त करना है महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने युवाऔ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार ने एक नई योजना निकाली है, जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ रखा गया है। इस अभियान के तहत सभी देशवासियों को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है
यह अभियान आधिकारिक रूप से 1999 से चला रहा है पहले इसका नाम ग्रामीण स्वच्छता अभियान था, लेकिन 1 अप्रैल 2012 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस योजना में बदलाव करते हुए इस योजना का नाम निर्मल भारत अभियान रख दिया और बाद में सरकार ने इसका पुनर्गठन करते हुए इसका नाम पूर्ण स्वच्छता अभियान कर दिया था। स्वच्छ भारत अभियान के रूप में 24 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस को मंजूरी मिल गई। इसी मौके पर अख्तर अली द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। यह कार्यक्रम मवई के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक महेन्द्रकुमार श्रीवास्तव एव जितेंद्र कुमार की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।