उत्तरप्रदेश:दारोगा की गलती पर जिम्मेदार होंगे सीओ और थानेदार, जारी हुआ आदेश
उत्तर प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव की शुरुआत होने वाली है। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था के चलते शासन लगातार ही नए नए आदेश पारित कर रहा है। जिसके अंतर्गत बरेली जिले में एसएसपी ने ये साफ आदेश दिए हैं कि चुनाव में कोटा पूरा करने के चक्कर में वृद्धों व बच्चों का शांति भंग में चालान, मुचलका पाबंद न किया जाए। अगर कहीं दारोगा ऐसा करता है तो इसकी जबावदेही वहां के सीओ की होगी।
एसएसपी ने दिए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी रोहित ने अपने आदेश में कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान कोटा पूरा करने के चक्कर में वृद्धों व बच्चों का शांति भंग में चालान, मुचलका पाबंद न किया जाए। पुलिस चालान व मुचलका पाबंद की कार्रवाई करेगी तो वह भौतिक सत्यापन के आधार पर होगी। इसकी निगरानी की पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी और सीओ की होगी। अगर किसी दारोगा ने इस तरह की कार्रवाई की और शिकायत हुई तो इसके लिए निगरानी करने वाले अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
डीजीपी मुख्यालय ने भी जारी किया पत्र
इसके साथ ही दूसरी तरफ डीजीपी मुख्यालय से पंचायत चुनाव को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिसमें पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट को देखते हुए पुलिस को पुरानी रंजिश, विवादों और पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों के हुए विवादों की निगरानी के साथ ही उनके बीच समझौता और मुचलका पाबंद के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पत्र में साफ ये बात लिखी गई है कि कार्रवाई के दौरान किसी भी वृद्ध या बच्चे को किसी तरह की परेशानी ना हो।