अयोध्या : वन्यजीव को संरक्षित करने के लिए वन विभाग की कवायद शुरू
जंगलों के किनारे संकेतक लगाकर लोगों को कर रहे जागरूक
रेंजर ने बताया खाद्य श्रृंखला व पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने के लिए शुरू की गई पहल
रूदौली(अयोध्या) ! सावधान ! ये वन्यजीव क्षेत्र है कृपया धीरे चलें।आगे जंगल है।वन्य जीवों पर दया करो।पक्षी हिंसा बंद करो।आदि जागरूक पैदा करने वाले संकेतक को इस समय रूदौली क्षेत्र के जंगलों के किनारे लगाया जा रहा है।ये पहल रूदौली वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए शुरू की है।डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया अब रूदौली वन क्षेत्र के दस स्थानों पर संकेतक लगाए जा चुके है।
बताते चले मनुष्य द्वारा बड़े पैमाने पर जंगलों व जंगली जानवरों सहित पशु पक्षियों की हत्या की जा रही।ये एक गंभीर खतरा है जिससे वन्य जीव अपने अस्तित्व को बचाने के लिए मजबूर है।जिसके कारण खाद्य श्रृंखला व पारिस्थितिक तंत्र अस्त व्यस्त हो रहा है।रेंजर ने बताया कि रूदौली के जंगलों में बहुत सारे वन्य जीव है।जो एक खाद्य श्रृंखला के तहत है।और एक दूसरे का आहार बनते है।इनकी असमय मौत या हत्या से खाद्य श्रृंखला में बाधा आती है और प्रकृति में भी असंतुलन पैदा होता है।वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और संरक्षण के लिए वन्य जीवन को संरक्षित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।जिसके लिए जंगलों के किनारे तमाम जागरूक संकेतक लगाने के साथ साथ लोगों को समझाने की पहल शुरू की गई है।