अयोध्या : हम सब अपने लक्ष्य से भटके तो पांच साल पछतावा होगा-रूश्दी मियां
रूदौली(अयोध्या) ! विधानसभा रूदौली के नरौली ग्राम सभा में आयोजित हिंदू-मुस्लिम एकता मंच पर सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया गया।इस अवसर पर रूदौली के पूर्व विधायक/राज्यमंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र में आजाद नागरिक की सबसे बड़ी ताकत वोट है।नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म का जाति का या किसी व्यवसाय से सम्बंध रखता हो इस ताकत को भारतीय संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने दिया।इसी वोट के जरिये आप निजाम को बना व बदल सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि चार वर्ष हो गया भाजपा सरकार को प्रदेश में तथा लगभग सात वर्ष केंद्र की सरकार को हो गया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यदि हम लोग भाजपा सरकार की खामियों को बताते हैं तो भाजपाई लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नौजवानों के लिए आमजनमानस के लिए मजदूर के लिए और हमारे अन्नदाता किसानों के लिए क्या किया है हम सभी लोगो को इस पर विचार करने की आवश्यकता है।यदि हम सब धर्म जाति सम्बंध के आधार पर वोट डालते समय अपने लक्ष्य से भटके तो पूरे पांच साल पछतावा करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन किसान बिल पास किया है उस बिल को खारिज करने के लिए हमारे किसान चाहे बुजुर्ग हो नौजवान हो दो माह से ज्यादा सरकार से लड़ रहे हैं क्योंकि ये किसान बिल किसान विरोधी बिल है।इस मौके पर।सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव की सहमति से जैनुल रामपुर को रुदौली विधानसभा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महासचिव व मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा।इस मौके पर मवई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खान ने कहा कि जैनुल रामपुर लगनशील और मेहनती सपा कार्यकर्ता हैं उन्हें यह पद देकर पार्टी ने सराहनीय कार्य किया है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव जिला महासचिव बख्तियार खान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान अलाउद्दीन खान शाह मसूद हयात गजाली निशात अली खां नगर अध्यक्ष अतीक खान हाजी अमानत अली दिनेश सिंह विंध्याचल सिंह राम कैलाश यादव,रामदास यादव,रामकृष्ण मिश्रा रामू तिवारी डॉ उस्मान मतलूब अहमद मोहम्मद अली नफीस सुल्तान खलीक खान सहित समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।