हरदोई:भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के किसानो मजदूरों व पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा ज्ञापन

यूपी हरदोई से विपिन मिश्रा की रिपोर्ट
भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के किसानो मजदूरों व पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा ज्ञापन
विकास भवन में घेराव कर 3 घण्टे तक किया प्रदर्शन अपनी मांगों पर डटे रहे ।
मुख्य विकास अधिकारी ने वार्ता के लिए कल दस बजे बुलाया
सीतापुर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओ पुरुषों व पदाधिकारियों ने मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर लालबाग शहीद पार्क में जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार राव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ,किसानों के साथ पंचायतों की समस्याओं को लेकर नारे बाजी करते हुए, विकास भवन में पहुँच कर मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करने के लिए पहुँचे ,जहां पर पहले से मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने नजर अन्दाज करते हुए निकल गए,गरीब मजदूरों किसानों के वार्ता करना मुनासिब नही समझा,सूचना पाकर नायाब तहसीलदार सदर आकांक्षा जोशी ने संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर जांच कराए जाने का अश्वासन दिया ,फिर भी संगठन के पदाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से ही वार्ता किये जाने की बात पर अड़े रहे, जिसके उपरांत नायब तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संगठन को मुख्य विकास अधिकारी से कल वार्ता के लिए 10 बजे बुलाया गया। तब जाकर मजदूर किसानो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। न्याय न मिला तो एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा। विकास खण्ड परसेण्डी के पिपरी ,सिकटिहा मजरा मिर्जापुर,नरसोही, विकास खण्ड खैराबाद के गंगापुर उल्फत राय, एलिया के धवरसारा, पिसावां के रूरा मजरा चिरहुला, व पखरपुर के गांव में मनरेगा में पांच वर्षो के दौरान किसी भी वर्ष में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नही दिया गया, जॉब कार्डो पर किसी प्रकार की प्रविष्ट नही की गयी। गांवो में अधूरे खड़ंजे व शौचालय के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, जिसका पैसा 14 वा वित्त से निकाला जा चुका है। प्रधानमंत्री आवासों में घोटाला किया गया। व अपात्रो को आवास लाभ दे दिया गया। पात्र लोंगो को आवास से वंचित कर दिया गया। विकास कार्यों की ग्रामीणों ने जाँच कराने हेतु एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया था। जिसमे ग्राम पंचायत नरसोही में नामित अधिकारी सहायक मत्स्य निदेशक सीतापुर व पिसावां के रूरा में नामित जिला समाजकल्याण अधिकारी विकास को किया गया था। अभी तक कई महीने बीतने के बाद भी जांच नही की गयी। पुनः 4 दिसम्बर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। जिसमे जिला विद्यालय निरीक्षक को जाँच अधिकारी नामित किया गया था। अभी जांच नही की गयी है । न ही अवगत कराया गया। जनहित की समस्याओं को देखते हुए भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के वैनर तले कई सैकड़ा मजदूर किसानों के द्वारा विकास भवन सीतापुर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मजदूर किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह,प्रदेश महासचिव अवध विहारी,राष्ट्रीय सचिव रंजीत सिंह चौहान व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव,महासचिव अरुण कुमार राज ,जिला उपसचिव कौशल रावत, मजदूर किसान जिला उपाध्यक्ष/एडवोकेट अवधेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष/एडवोकेट रमेश कुमार , जिला ,ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कुमार, पिसावां ब्लाक अध्यक्ष फूलमती ,ब्लाक अध्यक्ष खैराबाद विमला देवी,विनोद चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष देशराज ,एडवोकेट बब्लू कुमार, ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ परसेण्डी ब्लाक अध्यक्ष रजनी देवी कश्यप,महेंद्र कुमार, रघुनाथ कुमार मैकूलाल ,अनिल मौर्य, प्रदीप कुमार, प्रेम बाबू ,राकेश कुमार,श्याम लाल, परसुराम,राजरानी,रामकिशोर क़नौजिया ,विनोद सिंह,सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
