हरदोई:योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायेः-जिलाधिकारी
पात्र लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदनों को विकास खण्ड या जनपद स्तर पर लंम्बित न रखेः-अविनाश कुमार
हरदोई विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में 12 विभागों की संयुक्तरूप से नोडल अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, अल्प संख्यक विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग-मनरेगा, पंचायतीराज विभाग, स्वतः रोजगार, खाद्य एवं रसद विभाग, खेलकूद विभाग, युवा कल्याण तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी। संयुक्त बैठक में सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार समयान्तर्गत योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदनों को विकास खण्ड या जनपद स्तर पर लंम्बित न रखे। सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारीगण विभागीय कार्यवाही करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाये।
बैठक में विभागीय योजनाओं में सामूहिक विवाह योजना, सामान्य जाति अनुदान योजना, अत्याचार उत्पीड़न, वृद्धावस्था पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान योजना, पिछड़ी जाति अनुदान योजना, दिव्यांग भरण पोषण योजना, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाप सेन्टर, सामुदायिक शौचालय, सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, डीसी मनरेगा प्रमोद चन्दौल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्तराव, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार, तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहे।