हरदोई:रावण वध होते ही नुमाइश मैदान में गूंज उठे जय श्रीराम के जयकारे ।

हरदोई। नुमाइश मैदान में बुधवार की देर शाम रावण वध होते ही जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। इस दौरान 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।इससे पहले मंचन में दिखाया कि जब कोई योद्धा नहीं बचता है तो रावण स्वयं युद्ध करने रणभूमि में पहुंच जाता है। राम और रावण के बीच घमासान युद्ध। श्रीराम रावण पर कई बार प्राणघातक वार करते हैं, लेकिन वह बच जाता है। विभीषण बताते हैं कि रावण की नाभि में अमृत है, जिसे यदि सुखाया जाए तो रावण का अंत संभव है। इस पर श्रीराम अमृत सुखाकर रावण का वध कर देते हैं। मृत्यु शय्या पर पड़े रावण से लक्ष्मण ज्ञान की दीक्षा लेते हैं।
लीला की समाप्ति के बाद मेला श्रीरामलीला कमेटी द्वारा बनवाया गया 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक नितिन अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पालिका चेयरमैन सुख सागर मिश्रा ने रावण का पुतला बनाने वाले इंसाफ अली को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य आयोजक राम प्रकाश प्रकाश शुक्ला, कृष्ण अवतार दीक्षित बाले आदि मौजूद रहे।
