हरदोई ! स्वयं की रक्षा करते हुए शोहदों को सबक सिखाएंगी बेटियां
हरदोई ! सड़क पर छेड़खानी करने वाले शोहदों को अब बेटियां सबक सिखाने में सक्षम हो रही हैं।सरकार के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उन्हें खुद की रक्षा करने के टिप्स हरदोई पुलिस दे रही हैं।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर थाना लोनर क्षेत्र के जूनियर विद्यालय बावन में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला थानाध्यक्ष स्वेता त्रिपाठी ने कहा कि नारी गौरव है,अभिमान है,नारी ने ही ये रचा विधान है,तुम लक्ष्मी हो तुम काली हो तुम तो दुर्गा अवतारी हो,तुम अनुसुइया हो सावित्री हो तुम झांसी वाली रानी हो।विपरीत परिस्थिति में डरो नही डटकर मुकाबला करो।डरने की जरूरत नही हम आपके साथ है।इन्होंने गोष्ठी में आई छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए।इस दौरान इन्होंने छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा कैसे करनी है।इस बात की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कुछ खास टिप्स बताए।साथ ही बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से संचालित 1090, 181, 1076, 112, 1098 नंबरों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।