April 19, 2025

हरदोई:थाना टडियावा हरपालपुर क्षेत्र के 6 गांव में आबकारी एवं पुलिस का संयुक्त रुप से छापा 7 लोग गिरफ्तार भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

img-20210306-wa0010123024484575648811.jpg

यूपी हरदोई से विपिन मिश्रा की रिपोर्ट

थाना टडियावा हरपालपुर क्षेत्र के 6 गांव में आबकारी एवं पुलिस का संयुक्त रुप से छापा 7 लोग गिरफ्तार भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 5-3-2020 को थाना टडियावा एवं हरपालपुर में आबकारी एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कई गांवों में दबिश दी गई, 130 लीटर कच्ची शराब 900 किलो लहन शराब बनाने के उपकरण सात व्यक्ति गिरफतार सभी के विरुद्ध आबकारी की अधिनियम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
सबसे पहले सदर के आबकारी निरीक्षक राम अवध सरोज आबकारी निरीक्षक आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह उप निरीक्षक टडियावा रामबचन भारती ने गांव भौताकमालपुर, दिबियाफत्तेपुर, जिगनिया खुर्द,
कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के उप निरीक्षक नीरज बघेल ने बताया ललुआ मऊ, अन्ना, कर्ता एवं महितापुर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया ,जिसमें लगभग 120 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 900 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद। शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading