राम मंदिर के लिए मिले 2500 करोड़ रुपए, डोर-टू-डोर कलेक्शन हुआ बंद,

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी तक हमारे पास 2500 करोड़ रुपए आ गए हैं। हालांकि ये अंतिम आंकड़ा नहीं है। अभी की जानकारी के अनुसार राजस्थान से सबसे ज्यादा राशि प्राप्त हुई है। वहीं तमिलनाडु से 85 करोड़, केरल से 13 करोड़ और पूर्वोत्तर के राज्यों में अरुणाचल प्रदेश से 4.5 करोड़, मणिपुर से 2 करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नागालैंड से 28 लाख और मेघालय से 85 लाख की राशि प्राप्त हुई है। लोग ऑनलाइन भी अपनी सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। मार्च से ही प्रत्येक जिले में अभियान का ऑडिट भी पूरा हो जाएगा।
9 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर किया सपंर्क
वहीं, हैदराबाद की धनुषा इन्फोटेक कंपनी द्वारा बनाए गए एप ने कार्यकर्ताओं, बैंकों तथा न्यास के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया। जन्मभूमि पर चल रहे कार्य की स्थित के बारे में बताते हुए चंपत राय ने कहा कि वहां नींव की खुदाई तथा मलबा हटाने का कार्य लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि अप्रैल से नींव की भराई का काम भी शुरू हो जाएगा।
