अयोध्या ! अग्निपीड़ितों के घर पहुंच पूर्व विधायक ने की आर्थिक सहायता

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र के सिपहिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।आग इतनी भीषण थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक भागीरथ गौतम सोमई गौतम राम सजीवन गौतम सहित तीन घर जलकर राख हो गए। ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा गांव निवासी।फरहान हुसैन खां ने घटना की सूचना पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां सहित प्रशासन को दी।सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक ने अग्निपीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान किया और हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया।
