अयोध्या ! चुनाव प्रचार के लिए निकले युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रानेपुर में चुनाव प्रचार करने निकले प्रधान पद के प्रत्याशी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में शव लटकता पाया गया।परिजनों तथा ग्रामीण हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जता रहे हैं।ग्राम रानेपुर के अंकित यादव पुत्र राम अभिलाख 32 वर्ष शनिवार की शाम करीब नौ बजे खाना खाकर कुछ लोगों से मिलने के लिये घर से निकले थे।अंकित यादव ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार थे।पिछला चुनाव भी उन्होंने मजबूती से लड़ा था तथा दूसरे नम्बर पर थे।इस बार भी चुनाव की तैयारी कर रहे थे।जब वह रात को घर नही आये तो घर वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया।गांव के प्रवेश यादव का लड़का अक्षय यादव जब खोजते हुए गांव के पूरब तथा दक्षिण स्थित हरिचरन यादव की आम की बाग की तरफ गया तो देखा अंकित का शव नायलान की सफेद रस्सी से बंधा आम की डाल से लटक रहा था।इसकी सूचना उसने घर आकर परिजनों व ग्रामीणों को दी।इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी।आक्रोशित ग्रामीण पुलिस उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा सी आई डी जांच कराने की मांग कराने को लेकर शव को पेड़ से उतारने नही दे रहे थे।एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। फोरेंसिंक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिया।मौके पर सीओ रूदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव कोतवाल मवई विश्वनाथ यादव,प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना कोतवाल रूदौली कुलदीप तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पी एम के लिये भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।