हरदोई:निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य 15 दिनों में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेः-जिलाधिकारी

गौ आश्रय स्थलो के निर्माण कार्य एवं सफल संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया जायेः-अविनाश कुमार
हरदोई विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पशुधन विकास एवं निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि निर्माणाधीन नौ गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं शेष कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण न होने पर ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्य पशु चिकितसाधिकारी को निर्देशित किया कि गौ आश्रय स्थलो के निर्माण एवं संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया जाये। समिति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, वनाधिकारी, डीसी एनआरएलएम तथा सहायक निदेशक मत्स्य के अधिकारियो को शामिल किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र नाथ पाण्डेय को निर्देशित किया कि गौ आश्रय स्थलो के सफल संचालन हेतु समिति के माध्यम से रूपरेखा तैयार करते हुए संचालन कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पशु पालको को पशु पालन हेतु दिये जाने वाले पशुओ की सुपुर्दगी का 3254 गौवंश का लक्ष्य जनपद को निर्धारित किया गया था, जिसमें अब तक 3138 पशु पालको द्वारा पशुओ की सुपुर्दगी की जा चुकी है शेष 116 का गौवंशों को भी पशु पालको को देते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, डीसी मनरेगा प्रमोद चन्दौल, डीसी एनआरएलएम विपिन चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ल सहित समस्त अधिशासी अधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तथा पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
