अयोध्या : मवई पटरंगा क्षेत्र में वेमौसम बारिस के साथ गिरे ओले
तेज हवा के साथ आसमान से गिरे पत्थरएक घंटे में तेज बारिश के साथ गिरे पत्थरो से तबाह हुए किसानमवई(अयोध्या) ! दिन बुधवार समय सायं करीब 5:44 आसमान में छाई बदली के बीच से पृथ्वी पर गिर रही पानी की छोटी छोटी बूंदों से अचानक मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ।जिसे देख कई किसान भी परेसान हो गये।वे जब तक आसमान की ओर देखते उमड़ते घुमड़ते बादलों ने मूसलाधार बारिश करना शुरू कर दिया।इस पानी में किसानो के कई अरमान घुल ही रहे थे कि इसी बीच पवन देव की तेज आंधी व इंद्रदेव के यहाँ से पानी के साथ गिरे ओलों ने मानों गेँहू,सरसों,मसूर,चना,अरहर,आलू व आम की फसल वाले किसानों को तबाह ही कर दिया।काजीपुरवा गांव के किसान जगदीश यादव ने कहा आज हुई बरसात किसानों को भूखों मरने के लिए मजबूर कर रहा है।सहबादचक के अशोक व बुलबुलपुर के किसान रणजीत ने बताया कि वेमौसम बारिस के साथ गिरे ओले ने गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा गयी।आम व्यवसाई सहीम अहमद ने बताया पानी से आम के पेड़ तो धूल गये।लेकिन आंधी व पत्थर से आम के बौर अधिकतम जमीन पर गिर गये।