अयोध्या : अंकित के पोस्मार्टम रिपोर्ट में आया हैंगिंग,वजह तलाश रही पुलिस
अंकित की मौत का मामला
रविवार की भोर गांव के किनारे पेड़ की डाल से लटकी मिली थी अंकित की लाश
परिजन सहित ग्रामीणों के गले नही उतर रही आत्महत्या की बात
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव में हुई अंकित यादव की रहस्यमयी मौत की पोस्मार्टम रिपोर्ट आ गई है।जिसमें हैंगिंग की बात सामने आ रही है।जो परिजन सहित किसी ग्रामीण के गले नही उतर रही है।परिजनों को आशंका है कि अंकित की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी पीएम रिपोर्ट की कार्बन कॉपी आई है जो ज्यादा स्पष्ट नही पढ़ मिल रहा है।फिरहाल पुलिस का कहना है कि अंकित की मौत हुई है।हम सभी अभी सिर्फ वजह तलाश रहे है कि आखिर अकिंत की मौत क्यों हुई।खबर लिखे जाने तक अब तक हुई पड़ताल में पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग हाथ नही लगा जिससे उसके मौत की वजह स्पष्ट हो सके।
बताते चले कि ग्राम रानेपुर के अंकित यादव पुत्र राम अभिलाख 32 वर्ष शनिवार की शाम करीब नौ बजे खाना खाकर कुछ लोगों से मिलने के लिये घर से निकले थे।अंकित वर्मा ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार थे।पिछला चुनाव भी उन्होंने मजबूती से लड़ा था तथा दूसरे नम्बर पर थे।इस बार भी चुनाव की तैयारी कर रहे थे।जब वह रात को घर नही आये तो रविवार को प्रातः घर वालों ने उन्हें खोजना चालू किया तो गांव के किनारे आम की बाग में अंकित का शव नायलान की सफेद रस्सी से बंधा आम की डाल से लटक रहा था।अंकित की रहस्यमयी मौत पर परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।सीओ डा0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि जांच चल रही है मौत की वजह तलाशी जा रही है।