हरदोई-एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
यूपी हरदोई से विपिन मिश्रा की रिपोर्ट
एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
5000 की घूस लेते पकड़े गए ग्राम विकास अधिकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना लिए मांगे थे पैसे
– सरकार ने एक तरफ हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया है। वहीं विभागीय अधिकारी व ग्राम प्रधान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार के कारण पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में शुरुआत से भ्रष्टाचार शुरू हो जाता हैं। सूची में पात्र व्यक्तियों को छोड़ दिया जाता है। कई बार सूची तैयार होने के बावजूद पात्र व्यक्ति आखिर क्यों सूची में नाम शामिल होने से दूर रह जाते हैं। कोथावां के ग्राम विकास अधिकारी कामता प्रसाद बुधवार की दोपहर कछौना चौराहे से लाभार्थियों से खुलेआम 5 हजार की घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सूबेदार पुत्र रजा निवासी फरेंदा ब्लाक संडीला ने बताया उसकी पत्नी जैतून के नाम वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ। जिसकी प्रथम किस्त जारी हो गई। लेकिन आगे की किस्त के लिए 20हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। जिसे देने से मना कर दिया। रुपयों की मांग हेतु आए दिन ग्राम विकास अधिकारी मांग कर रहे थे। जिस पर उसने साहस का परिचय देते हुए पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम लखनऊ को दी। जिसे बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने कछौना चौराहे पर 5 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। यह भ्रष्टाचारियों पर एक चोट है। जिससे ब्लॉकों में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
इस दौरान तीन में शैलेंद्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में संजय सिंह, एकता त्यागी, अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, डी०पी० मिश्रा, रंजना सिंह यादव, राजेंद्र कुमार, सरोज कुमार शामिल रहें।