अयोध्या : अवैध शराब के लिए चर्चित गांव पासिन पुरवा के कई घरों में छापेमारी,शराब लहन बरामद

50 लीटर अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में लहन बरामद
आगामी चुनाव व होली को लेकर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
पटरंगा(अयोध्या) ! आगामी पंचायत चुनाव व होली पर्व में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी व पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।बुधवार की देर रात आबकारी निरीक्षक संजय पांडेय व एसओ पटरंगा आर0के0 राणा मय टीम के साथ पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा में छापेमारी की।और अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में लहन बरामद किया।
क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया डीएम द्वारा इस समय अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में इन्होंने इलाकाई पुलिस फोर्स मय महिला कांस्टेबल के साथ पासिनपुरवा गांव के आधा दर्जन घरों में छापेमारी की गई।टीम द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान टीम को दो घरों से 50 लीटर अवैध शराब व करीब 4 कुंतल लहन बरामद किया।इन्होंने बताया मामले में
भोला पुत्र रामसरन व बिठाना पत्नी रामबक्श को अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया गया।साथ इस कार्य में लिप्त लोगों को इस गंदे धंधे को छोड़ समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का आवाहन भी किया गया।पटरंगा एसएचओ राम किशन राना ने कहा छापामार कार्यवाही में बरामद अवैध शराब को जब्त कर लहन को कष्ट करा दिया गया है।साथ दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
