अयोध्या : चोरी की तीन बाइक के साथ दो पेशेवर वाहन चोर गिरफ्तार

मवई(अयोध्या) ! मवई पुलिस ने लोधौरा के जंगल के निकट वाहन चेकिंग के दौरान दो पेशेवर वाहन चोरों को चोरी की तीन बाईकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव के मुताबिक सैदपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव सिपाही लालजी प्रसाद व गौरव पाल के साथ गुरुवार को सैदपुर मार्ग पर (कोरैया) लोधौरा के जंगल में वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर के जरिए मार्ग से वाहन चोरों के आने की सूचना मिली।इसके बाद पुलिस टीम चौकन्नी हो गई।थोड़ी देर बाद एक बाइक से दो युवक मार्ग से गुजरे जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।तो युवकों ने
भागने का प्रयास किया।लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया।पुलिस की जांच पड़ताल में बाइक चोरी की निकली।पुलिस ने जब कड़ाई से युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने दो बाइक और जंगल में छिपाने की बात कुबूल की।युवकों की निशादेही पर पुलिस ने जंगल से दो बाइक बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र केश कुमार सिंह ग्राम सुनवा थाना मवई व मेहर सिंह पुत्र राम अवध सिंह ग्राम रायपट्टी थाना खंडासा के निवासी है।इनके विरूद्ध दोनों थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं।मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 57/2021 धारा 379/411 के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
