अयोध्या : हाइवे पर फिर हादसा पिता की मौत पुत्र घायल,ठेलिया लेकर जा रहे पिता पुत्र को पिकप ने मारी टक्कर

बुधवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के जरायल कला गांव के पास हुआ हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! नेशनल हाइवे पर फिर हादसा हो गया।इस हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए थे।जिसमें गंभीर रूप से घायल पिता की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।जबकि पुत्र का सीएचसी में अभी भी उपचार जारी है।हादसा बुधवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के जरायलकला गांव के पास हुआ था।
बताते चले कि मंगलवार की भोर रौजागांव ओवरब्रिज पर हुए हादसे में छः लोग असमय काल के गाल में समा गए।ये हादसा लोगों के जहन में गूंज ही रही थी कि बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जरायल कला बाजार के पास एक पिता-पुत्र ठेलिया लेकर जा रहे थे।कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेलिया के परखच्चे उड़ गए और दोनों लहूलुहान होकर हाइवे पर गिर गए।यह देख आस पास के राहगीरों ने घटना की सूचना हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजवाया।वहां पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रविकांत वर्मा ने पिता की स्थिति गम्भीर बताते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।जहाँ पर इलाज के दौरान पिता बिंद्रा प्रसाद उम्र 55 वर्ष पुत्र मंगरे निवासी रजानगर मजरे मटौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या की मौत हो गई।वही बिंद्रा प्रसाद का बेटा सन्तोष कुमार का इलाज सीएचसी में चल रहा है।एसएसआई सुधाकर यादव ने बताया कि पिकप की टक्कर से बाप बेटा घायल हो गए थे।जिसमें पिता की मौत हो गई है और दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है।परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
