हरदोई-कोतवाली बिलग्राम हरपालपुर अरवल के अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों का किया जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण
यूपी हरदोई से विपिन मिश्रा की रिपोर्ट
कोतवाली बिलग्राम हरपालपुर अरवल के अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों का किया जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण
मतगणना स्थल का भी निरीक्षण
तीनों थानाध्यक्ष को गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश अगर प्रत्याशी ने बाटी शराब तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स तथा
जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के मुख्यालय तथा स्थानीय पुलिस थानों से दूरी पर स्थित कटरी क्षेत्र में स्थित अतिसंवेदनशील बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। द्वारा फर्रुखाबाद जिले की सीमा पर थाना हरपालपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनपुर, थाना अरवल क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवसिंह पुरवा बानामऊ, कन्नौज जिले की सीमा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कटरी महादेवा का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा बूथ की संवेदनशीलता के कारक जैसे मतदान स्थलो पर बूथों की संख्या, वोटरों की संख्या तथा किस जाति के कितने प्रतिशत मतदाता है आदि विंदुओ पर संबंधित से जानकारी प्राप्त कर चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए साथ ही चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर दीपक शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम सुनील सिंह तथा थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।