मवई(अयोध्या) ! आधी रात 40 मिनट तक तांडव करता रहा चक्रवाती तूफान
तेज रफ्तार में धूल के साथ आए तूफान से सहमे रहे लोग,उड़ गए छप्पर खेत से गायब हो गए भूंसे के ढेर
मवई(अयोध्या) ! मौसम के रोज बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।वैशाख के माह में दिन में पड़ रही चिलचिलाती धूप और आधी रात बाद हल्की ठंड से लोग जहां बीमार पड़ रहे है।वही बुधवार/गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आए चक्रवाती तूफान से लोग सहम गए।मवई क्षेत्र में लगभग 40 मिनट तक चले तूफान के तांडव का आलम ये रहा कि घरों के छप्पर व टीन उड़कर खेत व पेड़ों पर पहुंच गए।और खेत में लगे भूंसे के ढेर अधिकतम गायब हो गए।जो गेहूं के बोझ बंधे खेत में पड़े थे वो तितर वितर हो गए।धूल के साथ आए तूफान की चाल को देख कोई भी बाहर निकलने की हिम्मत नही जुटा पाया।यही कारण से रसूलपुर गांव में दीवार के नीचे दबे मां बेटे को गांव वाले करीब एक घंटे बाद निकाल पाए।जबकि मदद के लिए लोग चिल्लाते रहे।कायमपुर के रमेश रावत ने बताया तूफान इतनी तेज थी कि हमारी घर की टीन उड़कर पेड़ में लटक गई।वही रसूलपुर के राम केतार ने बताया कि इनका छप्पर उड़कर 40 मीटर दूर खेत मे पहुंच गया।दृगपाल ने बताया कि कुशहरी के पुरवा में विद्युत तार पर नीम का पेड़ गिर गया।बकौली के बुधई वर्मा ने बताया खेत में लगे भूंसे के ढेर हवा में उड़ गए।जो गेंहूं के बोझ बंधे खेत में पड़े थे।वो सब तितर बितर होकर दूसरे के खेत में पहुंच गए।