अयोध्या: पहले पूछा हालचाल फिर गश्त कर रहे सिपाही को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रहे सिपाही को युवकों ने गोली मार दी। दरअसल, बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले सिपाही का हाल चाल पूछा फिर पीछे बैठे युवक ने सिपाही के पेट में गोली मार दी। मौके से पहुंचे कोतवाल और पुलिस ने तत्काल ही सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। लखनऊ में सिपाही की हालत फिलहाल गंभीर है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली बीकापुर के मोतीगंज चौकी में तैनात सिपाही जितेंद्र बहादुर सिंह (30) पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी ग्राम इसीपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ रविवार शाम करीब 7 बजे क्षेत्र में गश्त करने निकला था। गांव जासापुर के पास अपाची बाइक पर सवार दो लोगों ने उनसे दुआ सलाम किया व हाल चाल पूछा। इसके बाद पीछे बैठे युवक ने असलहा निकाल पर सिपाही को गोली मार दी।
लखनऊ किया गया रेफर
इतनी पास होने की वजह से गोली उसके पेट में लगी और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। कोतवाल नीरज ओझा, एसएसआई वीर सिंह घायल सिपाही जितेंद्र बहादुर सिंह को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां सिपाही का इलाज चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
