अयोध्या : रूदौली तहसील क्षेत्र में भी किसानों ने मनाया काला दिवस
किसान नेता दिनेश दूबे की अगुवाई में झंडा उठाकर किसानों ने मनाया काला दिवस
जरायल कला गांव में पहुंचे एसडीएम को किसान नेता ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
रूदौली(अयोध्या) ! कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 6 माह पूरे हो गए।लेकिन उनकी मांगे पूरी नही हो पाई।इस अवसर पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के आवाहन पर रूदौली तहसील क्षेत्र के किसानों द्वारा भी काला दिवस मनाया गया।इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ काले झंडे दिखाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे की अगुवाई में किसान हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर निकलने के प्रयास में थे कि इसकी भनक प्रशासन को लग गई।इसके बाद एसएचओ पटरंगा मय।पुलिस बल के साथ उनके आवास जरायल कला पहुंचे और किसान नेता दिनेश दूबे को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया।इसकी जानकारी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र के कद्दावर किसान नेता बलराम यादव को हुई।तो वे अपने कई साथियों के साथ भाकियू नेता दिनेश दूबे के आवास पहुंचे।वहां पुलिस व किसानों के बीच काफी हुई नोक झोक हुई।पुलिस ने किसानों के घरो से काले झंडे को उतरवाना चाहा।जिसको लेकर किसान भिड़ गए तब पुलिस को पीछे हटना पड़ा।मौके पर पहुंचे एसडीएम विपिन सिंह सीओ रुदौली राकेश श्रीवास्तव एसएचओ पटरंगा आरके राणा के अलावा आधा दर्जन एसआई व पुलिसकर्मी के साथ घंटो वहां जमे रहे।उसके बाद श्री दूबे ने 5 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम रुदौली के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भेजा।ज्ञापन में नए तीनों अध्यादेश (काले कानून )वापस लिए जाए,एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए,किसान आयोग का गठन किया जाए,प्रदेश के पुलिस विभाग आरक्षी का वेतन सहायक अध्यापक के बराबर किया जाए व विधायक और सांसद की पेंशन समाप्त की जाए और इसके स्थान पर राज्य व केंद्र के कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाए।श्री दुबे ने कहा आज से किसान आंदोलन अब गांवों में शुरु हो गया है।आज जरायल कला सीवन बाजिदपुर लोध पुरवा सहित दर्जनों गांवों में किसानों ने झंडा उठाकर काला दिवस मनाया।इन्होंने कहा तत्काल कानून वापस नहीं हुआ तो 2022 में बीजेपी को हराने का काम किसान करेगा।इस मौके पर श्री दुबे के साथ जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी,श्याम नाथ, कमल कुमार, देव शरन, महादेव,सफीक, रामपाल, रामशरन,नितीश श्रीवास्तव, अरविंद यादव, कन्नू, राम आशीष, राजबहादुर, छेद्दन, अंजनी दुबे,ओम पाठक, शांति, मालती, संगीता,सबनम बानो, सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे